ये कहानी उन दो युवा दोस्तों की जो बोल नहीं सकते सुन नहीं सकते लेकिन उन दोनों ने एक स्टार्टअप शुरु करके उनकी पीढ़ी के युवाओं के लिए मिसाल बन चुके हैं. ये दोनों बच्चे लोगों को संदेश दे रहे हैं कि शारीरिक बाधाएं सफलता की राहों में और आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचने में रोड़ा नहीं बन सकती हैं. आज इनका पापड़ी चाट के कार्ट का बिजनेस फल फूल रहा है और दोनों अब इसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं. देखिए इन दो दोस्तों की ये दास्तां...
This is the story of two young friends who can't hear, but they have become an example for the youth of their generation by starting a startup. Both these children are giving a message to the people that physical obstacles cannot stand in the way of success and in reaching your destination.