scorecardresearch

आत्मनिर्भर भारत की ऊंची उड़ान, चीन-पाक की नींद उड़ाने आया मेक इन इंडिया का नया बाहुबली

पिछले कुछ सालों में भारत तेज़ी से अपनी ताकत लगातार बढ़ा रहा है. तकनीक और आधुनिकता के इस युग में जंग का तौर तरीका भी बदलता जा रहा है, इसलिए सेना के जवानों को बेहद आधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है. ये साफ है कि युद्ध अब सिर्फ ताकत से नहीं जीते जाते. नए दौर के युद्ध तकनीक और रणनीति के दम पर जीते जाएंगे, ऐेसे में हिंदुस्तान की सेना खुद को भविष्य के युद्ध के लिए तैयार कर रही है. सुरक्षा में आत्मनिर्भर बन चुका भारत जल, थल और नभ में सुरक्षा का चक्रव्यूह तैयार कर रहा है. देखिए GNT स्पेशल

In the last few years, India has been steadily increasing its strength. the method of warfare is also changing The Indian Air Force is considering acquiring 114 fighter jets out of which, 96 would be built in India, in a major push to push to the country's Aatmanirbhar Bharat scheme.