सात ग्रह एक दिन एक समय पर, एक साथ, एक कतार में आने वाले हैं. अब सवाल ये उठता है कि हमसे लाखों मील दूर आसमान में हो रही ये घटन धरती के जीवन पर कितना असर डालेगी. एक तरफ़ एस्ट्रोनॉमी और साइंस है जो इस प्लानेटरी परेड को अंतरिक्ष का बेहद दुर्लभ ईवेंट मान रहा है तो वहीं दूसरी तरफ़ ज्योतिष शास्त्र के नियम और सिद्धांत हैं. जिनका इस घटना को देखने का अपना नज़रिया है. ऐसे में ये समझना ज़रूरी हो जाता है कि वास्तव में ग्रहों के यूं साथ आने का अस क्या आपकी और हमारी ज़िंदगी पर भी पड़ेगा. क्या सात ग्रहों का ये योग हमारी ज़िंदगी में कोई शुभ संयोग ला सकता है. अगर हां तो कैसे.