आज बॉलीवुड अपने बादशाह शाहरुख खान का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है.शाहरुख आज 58 साल के हो गए हैं.इस खास मौके पर शाहरुख हमेशा की तरह अपने फैन्स को शुक्रिया करने आए.शाहरुख की लोकप्रियता केवल हिंदुस्तान में ही नहीं है.बल्कि दुनिया में उनकी फैन फॉलोविंग है.उनकी लोकप्रियता की यही झलक मन्नत के बाहर नजर आई.शाहरुख की एक झलक पाकर उनके फैन्स झूम उठे. एक बार फिर लेकर एक दमदार शख्सियत का सफरनामा.... इस बार जिस शख्सियत का सफरनामा हम दिखाने जा रहे हैं वो 58 साल की उम्र में जवान बनकर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा रहा है.
Shah Rukh Khan's birthday is nothing less than a grand festival. The actor turned 58 on November 2. At midnight, thousands of fans gathered outside his house Mannat in Bandra, Mumbai, to celebrate his special day. Watch the Video to know more.