scorecardresearch

Shani Jayanti 2023: शनि जयंती पर बन रहा अद्भुत महासंयोग, जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ

आज ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जा रही है. शनि जयंती को शनि देव का प्रकटोत्सव माना गया है. सूर्य के पुत्र शनिदेव, देवों के न्यायधीश, कर्मफलदाता और दंडधिकारी भी हैं. शनि देव भक्तों के कर्मों के आधार पर उनकी तकदीर का फैसला करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिसके ऊपर शनि देव की कृपा बरसती है उसके जीवन से संकट दूर होते हैं और जिस पर शनि की कुपित दृष्टि पड़ती है, वो व्यक्ति राजा से रंक बन जाता है.

Shani Jayanti is celebrated on Amavasya Tithi of Jyeshtha month. It is an auspicious day dedicated to Lord Shani.