शारदीय नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही देशभर के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. नवरात्र के पहले दिन, माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप, माँ शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है. दिल्ली के कालकाजी मंदिर, जम्मू स्थित वैष्णो देवी धाम, विदर्भ के अम्बा देवी मंदिर, अयोध्या, मुंबई और प्रयागराज समेत देश के कोने-कोने में स्थित शक्तिपीठों और मंदिरों को रंगबिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया गया है. श्रद्धालु घरों में कलश स्थापना और अखंड ज्योत जलाकर माता की उपासना कर रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार माँ हाथी पर बैठकर आई हैं, जो वैभव और यश का सूचक है. यह भी बताया गया है कि इस वर्ष नवरात्रि नौ नहीं, बल्कि दस दिनों तक चलेगी. पूजा-अर्चना के साथ-साथ, मंत्रों का जाप और सुंदरकांड का पाठ भी किया जा रहा है.