scorecardresearch

Navratri 2024: 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि, माता के नौ रूपों की होती है पूजा, जानिए सभी स्वरूपों की महिमा

Navratri 2024: देश में त्योहारों का मौसम की शुभ शुरुआत हो गई है. आज महालया के साथ ही पितृपक्ष का समापन और दुर्गा पूजा के शुभारंभ का मुहूर्त आ गया है. पितरों के जाने और मां शक्ति के आने के अद्भुत संयोग का ये दिन है. देश भर में शहर-शहर मंदिर और पंडाल सजाए जा रहे हैं.