scorecardresearch

Shinzo Abe death: शिंजो आबे का भारत से था अटूट रिश्ता, पीएम मोदी के थे करीबी दोस्त

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे हमारे बीच नहीं रहे. आज सुबह एक चुनावी सभा के दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. शिंजो आबे की हत्या के आरोपी यामागामी पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी से लगातार पूछताछ चल रही है. उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. नारा शहर के निशी पुलिस स्टेशन में पूछताछ में उसका पूरा इतिहास खंगाला जा रहा है, लेकिन इन सबके बीच शिंजो आबे जैसे नेता का जाना जापान के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जापान से लेकर हिंदुस्तान तक आज शिंजो आबे को याद किया जा रहा है. देखें जीएनटी स्पेशल.

Former Japanese PM Shinzo Abe is no more with us. He was shot dead this morning during an election rally. Yamagami, accused of killing Shinzo Abe, is in the custody of the police. Watch the video to know more.