श्रावण मास में शिवरात्रि का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. आज शिवरात्रि के विशेष अवसर पर सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. मंदिरों में 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान है. शिवभक्तों का मानना है कि सावन माह की शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. गुड न्यूज टुडे पर 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जा रहे हैं. देखिए.