scorecardresearch

Sawan Shivratri 2023: सावन की शिवरात्रि पर अमरनाथ गुफा में हुई महाआरती, देश के तमाम मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

आज बड़ा ही पावन दिन है. आज सावन की शिवरात्रि मनाई जा रही है. आज भोले बाबा की पूजा का खास दिन है. हरिद्वार, वाराणसी, प्रयागराज और दूसरी जगहों से पवित्र जल लेकर कांवड़िये और श्रद्धालु आज सुबह से ही शहर-शहर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ रहे हैं. लोग पवित्र नदियों में डुबकी भी लगा रहे हैं. सबसे पहले आपको हम दिखा रहे हैं तस्वीरें. पवित्र अमरनाथ गुफा की, जहा सावन शिवरात्रि पर खास आरती महाआरती की गई है. उधर. श्रीनगर से आज तड़के तीर्थयात्रियों का एक और जत्था पवित्र गुफा में दर्शन के लिए रवाना हुआ.

Today is a very holy day. Today Shivratri of Sawan is being celebrated. Today is the special day of worship of Bhole Baba. Taking holy water from Haridwar, Varanasi, Prayagraj and other places, Kanwariyas and devotees are thronging every city for Jalabhishek since this morning.