scorecardresearch

Sholay 50 Years: शोले के 50 साल... 15 अगस्त को पूरे हुए 5 दशक, जानिए क्यों आज भी है बेमिसाल फिल्म?

बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म भारतीय सिनेमा जगत की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट रही. 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जानकारी के मुताबिक शोले ने भारत में 30 से 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो आज के हिसाब से 3000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इस फिल्म ने देश भर में सात गोल्डन जुबली और 100 से ज्यादा सिल्वर जुबली का रिकॉर्ड बनाया. मुंबई के एक थिएटर में यह फिल्म लगातार 5 साल तक चली. फिल्म के डायलॉग काफी लोकप्रिय हुए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, अमजद खान, हेमा मालिनी और संजीव कुमार ने अहम किरदार निभाए. फिल्म की रिलीज के बाद शुरुआती दिनों में यह उम्मीद के मुताबिक नहीं चली थी. उस समय यह चर्चा हुई थी कि शायद लोग इस बात से नाखुश थे कि फिल्म में एक किरदार की मृत्यु हो जाती है. हालांकि, बाद में फिल्म ने अद्भुत सफलता हासिल की.