सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू हो चुका है और इसका समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ होगा। सावन के महीने में सोमवार का विशेष महत्त्व है क्योंकि यह दिन चंद्रमा का माना जाता है और भगवान शिव चंद्रमा के नियंत्रक हैं। इस बार सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है, जिसे लेकर भक्तों में उत्साह है। शास्त्रों में भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महत्त्व बताया गया है।