scorecardresearch

Ganesh Utsav 2024: क्या है गणेश जी की चार भुजाओं का रहस्य, विस्तार से जानिए

गणपति बप्पा(Ganpati Bappa) यानी गणेश जी(Ganesh Ji) अनादि काल से ही प्रथम पूज्य हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शिव-पार्वती विवाह(Shiva-Parvati) में भी गणेश जी की विधिवत पूजा की गई थी. ये बात आपको थोड़ी अटपटी लग सकती है लेकिन पुराण(Puranas) और सनातन धर्म(Sanatan Dharma) के अनमोल ग्रंथों में इसके प्रमाण मिलते हैं. ये एक ऐसा रहस्य है जिसपर से आज पर्दा उठेगा. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि भगवान गणेश(Lord Ganesh) का जो लौकिक स्वरूप है उसके अलौकिक मायने क्या हैं और वो हमारे जीवन से किस प्रकार गहरे जुड़े हुए हैं. साथ ही गणेश जी की सवारी मूषक होने के पीछे का मर्म क्या है.