भारत त्योहारों का देश है. हर महीने कोई ना कोई पर्व, व्रत और त्योहार होता ही है. धनतरेस से शुरू हुआ दिवाली का उत्सव पांच दिनों तक चलता और भैया दूज के दिन समाप्त होता है. भैया दूज जिसे यम द्वितीया भी कहा जाता है. इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाती हैं और उनके मंगल की कामना करती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है. इस बार कई जगह कल यानी मंगलवार को भाई दूज मनाया जाएगा, तो कुछ शहरों में 15 नवंबर यानी बुधवार को भैया दूज का मनाया जाएगा.
The festival of Bhai Dooj celebrates the bond between brothers and sisters. In this episode, experts clear the confusion around the date and time of Bhai Dooj.