scorecardresearch

Bada Mangal 2023: बजरंगबली की कृपा पाने का दिन, जानिए बड़ा मंगल इतना खास क्यों

आज पवनसुत हनुमान के भक्तों के लिए बड़ा दिन है. आज देश आस्था का मंगल पर्व मना रहा है. शहर-शहर मंदिरों में बड़े मंगल की रौनक नजर आ रही है. देशभर के देवालय बजरंगबली के जयकारों से गूंज रहे हैं. अवध की साझी विरासत से जुड़ा बजरंगबली का ये महापर्व आस्था के रंग में सराबोर है. मान्यता है कि आज ही भगवान हनुमान अपने आराध्य प्रभु राम से मिले थे. कहते हैं आज हनुमान की आराधना अष्टसिद्धि का बरदान देती है.

In this episode, experts discuss the significance of Bada Mangal and much more about it. Know why this is a special day for Lord Hanuman.