scorecardresearch

Singapore में कर्मचारियों को मिलेगा 3 दिन का वीकली ऑफ, क्या भारत में भी लागू होगा ये फॉर्मूला?

हफ्ते में 4 दिन काम और 3 दिन आराम की जो क्रांति यूरोप के कुछ मुल्कों से शुरू हुई वो क्रांति अब सिंगापुर तक पहुंच गई है. अब यहां भी दफ्तरों में चार दिन काम होगा और तीन दिन आराम के होंगे. छुट्टी के नए नियम सिंगापुर में इसी साल 1 दिसंबर से लागू हो जाएंगे और इसी के साथ अपने कर्मचारियों को तीन दिन का वीकली ऑफ देने वाला सिंगापुर एशिया का पहला देश बन जाएगा. फिलहाल तो सिंगापुर में चार दिन काम और तीन आराम के फॉर्मूले के बाद हिंदुस्तान में इस बात को लेकर बहस तेज हो गई है.

The revolution of 4 days of work and 3 days rest a week which started in some European countries has now reached Singapore. The new working days rules will come into effect in Singapore from December 1 this year and with this, Singapore will become the first country in Asia to give three days weekly off to its employees.