देश की राजधानी में दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में चल रहे साहित्य के महाकुंभ साहित्य आजतक में साहित्य और कला की शानदार महफिल चल रही है. साहित्य आजतक के दूसरे दिन कल सांसद और सिंगर हंस राज हंस भी मंच पर पहुंचे और उन्होंने सुरों से ऐसा समां बांधा कि लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
Yesterday, on the second day of Sahitya Aaj Tak, Member of Parliament and singer HansRaj Hans also reached