scorecardresearch

Navratri 2025: Ayodhya Ramleela में माता सीता बनेंगी मिस यूनिवर्स, देखिए दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली रामलीला की तस्वीरें

जीएनटी स्पेशल में आज बात करेंगे रामलीला की. सनातन धर्म की कहानियां श्रीराम को विष्णु का अवतार बताती हैं लेकिन भारत में राम सिर्फ़ भगवान नहीं हैं. बल्कि राम, भारत के जीवन और जीवन पद्धति में शामिल हैं. श्रीराम की ज़िंदगी से जुड़ी कहानियों में, मानव जीवन के लिए कई संदेश छुपे हैं।