साल का आखिरी सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन लगने जा रहा है, जिसके ठीक बाद शारदीय नवरात्र का महापर्व शुरू हो रहा है. ज्योतिष की दृष्टि से यह ग्रहण विशेष है क्योंकि 122 साल बाद ऐसा हो रहा है जब 15 दिन के अंतराल में दो ग्रहण पड़े हैं. यह सूर्य ग्रहण आज रात 10:59 बजे शुरू होकर सोमवार तड़के 3:23 बजे तक रहेगा. हालांकि, यह भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया और अंटार्कटिका जैसे क्षेत्रों में देखा जा सकेगा. विशेषज्ञों के अनुसार, पितृपक्ष में तिथि क्षय और नवरात्र में तिथि वृद्धि के साथ-साथ मंगल की महादशा और कुंभ में राहु की स्थिति वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल का संकेत दे रही है. इसका प्रभाव विभिन्न राशियों पर पड़ेगा, जिससे स्वास्थ्य, धन और करियर में बदलाव आ सकते हैं. ज्योतिषियों ने गायत्री मंत्र का जाप, दान और सूर्य देव की आराधना जैसे उपाय सुझाए हैं.