गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर देश भर में गणेश उत्सव की धूम है। भक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न तरीकों से पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पंडालों को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है, जिनमें अहमदाबाद और राजकोट में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झांकी, हैदराबाद में 'जंगल थीम' और दुर्ग में 'सेना के बंकर' जैसी अनोखी सजावट शामिल है। मुंबई का लालबागचा राजा पंडाल इस बार तिरुपति मंदिर की थीम पर सजा है। सिनेमा जगत और टीवी के कई सितारे जैसे सलमान खान, सोनाली बेंद्रे, सोनू सूद, हेमा मालिनी, रितेश देशमुख और सचिन तेंदुलकर भी गणपति की भक्ति में लीन दिखे।