गुजरात के सोमनाथ मंदिर में 1026 ईस्वी में हुए पहले आक्रमण के 1000 साल पूरे होने पर 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' (Somnath Swabhimaan Parv) का भव्य आयोजन किया जा रहा है. 8 से 11 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. एक अधिकारी ने बताया, 'माननीय मोदी साहब 10 तारीख को शाम को 5:30 बजे यहां आएंगे... 11 तारीख को शौर्य यात्रा 108 और के साथ आगे रहेंगे क्योंकि सूर्य का प्रतीक है.' इस दौरान 2500 साधु-संत 72 घंटे तक ओम का जाप करेंगे और मंदिर का इतिहास दर्शाने वाला ड्रोन शो भी आयोजित होगा.