scorecardresearch

Somnath Swabhiman Parv: सोमनाथ में भक्ति, वीरता और संस्कृति का त्रिविध संगम, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

गुजरात के सोमनाथ मंदिर में 1026 ईस्वी में हुए पहले आक्रमण के 1000 साल पूरे होने पर 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' (Somnath Swabhimaan Parv) का भव्य आयोजन किया जा रहा है. 8 से 11 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. एक अधिकारी ने बताया, 'माननीय मोदी साहब 10 तारीख को शाम को 5:30 बजे यहां आएंगे... 11 तारीख को शौर्य यात्रा 108 और के साथ आगे रहेंगे क्योंकि सूर्य का प्रतीक है.' इस दौरान 2500 साधु-संत 72 घंटे तक ओम का जाप करेंगे और मंदिर का इतिहास दर्शाने वाला ड्रोन शो भी आयोजित होगा.