सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी हो चुकी है. उनके दोस्त उनके चाहने वाले उनको शुभकामनाएं दे चुके हैं, लेकिन ये शादी ऐसे तमाम लोगों को गले नहीं उतर रही है. जो शादी को किसी तंग नजरिए से देखने के आदी हैं. सोशल मीडिया पर इस शादी के लिए दोनों को ट्रोल किया जा रहा है. उन्हें शादी के फैसले के लिए भद्दी-भद्दी बातें कही जा रही हैं. ये हाल तब है जब सोनाक्षी एक सफल अदाकारा हैं और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा गुजरे जमाने में शानदार एक्टर रहे हैं. ट्रोलिंग की वजह से सोनाक्षी और उनके पति जहीर ने अपने इंस्टा का कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है. शादी की वजह से सोनाक्षी के परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की बीमारी अब लाइलाज हो चुकी है. देखिए ये हुई ना बात.
Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal are married. But both of them are being trolled on social media for this marriage. They are being called nasty things for their decision to get married. Due to trolling, Sonakshi and her husband Zaheer have closed the comment section of their Instagram.