आज हम आपको ले चलेंगे देश की राजधानी के उस कोने में जहां कर्तव्य पथ के लिए सज रही है झांकी हिंदुस्तान की. जश्न ए गणतंत्र के लिए देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की शानदार झांकियां तैयार हो रही हैं. ये झांकियां भारत के अलग-अलग राज्यों की लोक संस्कृति और कलाओं के रंगों से सराबोर हैं. इन झांकियों में कहीं राम मंदिर की रौनक दिख रही है तो कहीं खुद बाबा बर्फ़ानी नज़र आ रहे हैं. कहीं मातृशक्ति को सलाम है तो कहीं मेक इन इंडिया के चमत्कार को नमस्कार है. आइए आपको दिखाते हैं झाकियों की ये खास झलक.
Today we will take you to that corner of the country's capital where the tableau of India is being decorated for the path of duty. Magnificent tableaux of many states and union territories of the country are being prepared for Jashn-e-Gantantra. These tableaux are drenched in the colors of folk culture and arts of different states of India. Somewhere in these tableaux, the glory of Ram temple is visible and somewhere Baba Barfani himself is visible. Somewhere there is a salute to mother power and somewhere there is a salute to the miracle of Make in India. Let us show you this special glimpse of tableaux.