scorecardresearch

West Bengal में Maha Ashtami की खास तैयारी, देखिए Kolkata से ये लाइव रिपोर्ट

कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई थी. 9 दिनों तक चलने वाला ये महापर्व अब समाप्ति की तरफ है. आज सप्तमी है, तो 22 अक्टूबर को यानी कल अष्टमी मनाई जाएगी. अष्टमी यानी नवरात्री का आंठवां दिन, और आंठवे दिन होती है मां महागौरी की पूजा. मां महगौरी, मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है. जिन्हें कहा जाता है आठवीं शक्ति.

Shardiya Navratri started with the installation of Kalash. This great festival which lasted for 9 days is now nearing its end. Today is Saptami, so Ashtami will be celebrated on 22nd October i.e. tomorrow.