ब्रज मंडल में राधा अष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मान्यता है कि राधा के बिना कृष्ण अधूरे हैं. गीता के दसवें अध्याय में भगवान कृष्ण ने स्वयं को समस्त सृष्टि का उद्गम बताया है. इसके बावजूद, ब्रज में कृष्ण से अधिक राधा नाम की महिमा गाई जाती है. तत्व ज्ञानी महात्माओं के अनुसार, राधा कृष्ण की अहलादिनी शक्ति हैं. कृष्ण शरीर हैं तो राधा आत्मा हैं, कृष्ण पुष्प हैं तो राधा सुगंध हैं.