एक वैश्विक स्टडी में दावा किया गया कि अब गांवों में रहने वाले बच्चे शहरी बच्चों से ज्यादा सेहतमंद हैं. फिजिकल ग्रोथ और कद काठी में शहरी बच्चों के मुकाबले वे ज्यादा बेहतर हैं. इंपीरियल कॉलेज लंदन की ये ग्लोबल स्टडी साइंस जर्नल नेचर में छपी है. इसमें शहर और गांव में रहने वाले बच्चों की लंबाई और वजन के बारे में सर्वे किया गया. इस स्टडी में साल 1990 से लेकर 2020 तक बच्चों की लंबाई और वजन का 30 साल के डेटा का एनालिसिस किया गया.
A global study has indicated that children living in villages are healthier than urban children. Watch this show to know more.