scorecardresearch

World Championship of Magic: सुहानी शाह ने जीता जादू का ऑस्कर! दुनिया में बढ़ाया भारत का मान, देखिए

मेंटलिस्ट सुहानी शाह ने इटली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 में बेस्ट मैजिक क्रिएटर का अवार्ड जीता है. इस चैंपियनशिप को जादू का ओलंपिक कहा जाता है. सुहानी शाह ने 6 साल की उम्र से जादू दिखाना शुरू कर दिया था और 7 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला स्टेज परफॉरमेंस दिया. उन्होंने पहली कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया था और उनके माता-पिता ने इस फैसले में उनका साथ दिया. सुहानी शाह बड़े दिग्गजों के मन की बात पढ़कर पूरी दुनिया को हैरान कर देती हैं. उन्होंने सलमान खान, करीना कपूर, रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग जैसे लोगों के मन की बात पढ़ी है. सुहानी शाह अपनी इस कला को सुपरनैचुरल नहीं बताती हैं. उनके अनुसार, "कोई भी आपकी मन की बातें नहीं पढ़ सकता. इन फॅक्ट एक मेंटलिस्ट आपकी मन की बातें नहीं पढ़ रहा, वो आपकी मन की बातें पढ़ने का एक इल्लुसिओन, एक भ्रम क्रियेट कर रहा है." यह कला एक परफॉर्मिंग आर्ट है. सुहानी शाह की यह उपलब्धि भारत के लिए गौरव का विषय है.