scorecardresearch

Gadar 2 के प्रमोशन के लिए Amritsar पहुंचे Sunny Deol, Golden Temple में टेका माथा... जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

11 अगस्त को देशभर के सिनेमा हॉल में सनी देओल की फिल्म गदर 2 रिलीज होने जा रही है. सिल्वर स्क्रीन पर सनी का गदर तो 11 तारीख को देखने को मिलेगा लेकिन उससे पहले ही सनी फिल्म के प्रमोशन में भी गदर मचा रहे हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल के फिल्म गदर-2 एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए तैयार है. इसी महीने 11 अगस्त को फिल्म रिलीज़ होनी है और उससे पहले सनी देओल अपनी फिल्म के प्रमोशन में दिन रात जुट गए हैं.

Sunny Deol's film Gadar 2 is going to be released in cinema halls across the country on August 11. Sunny's mutiny will be seen on the silver screen on the 11th, but before that Sunny is creating mutiny in the promotion of the film as well.