scorecardresearch

Super Blue Moon 2023: आज आसमान में नजर आएगा सुपर ब्लू मून, समझें इसका ज्योतिषीय और वैज्ञानिक महत्व

हमारा चंद्रमा से जितना वैज्ञानिक नाता है, चंद्रमा का उतना ही गहरा संबंध ज्योतिष से भी है. आज चंद्रमा की चमक, उसका आकार अद्वितीय होने वाला है. आज पूर्णिमा भी है. साथ ही सुपरमून और ब्लू मून का संयोग भी बन रहा है. कुल मिलाकर ये मौका ना केवल वैज्ञानिकों के लिए खास होने वाला है बल्कि ज्योतिषियों की नजर भी चंद्रमा पर रहने वाली है. ज्योतिष की दुनिया में अगर चंद्रमा मन का कारक है तो चांद को लेकर विज्ञान की समझ बिल्कुल अलग है.

The phenomenon of Super Blue Moon is set to be witnessed tonight. In this episode, astrologers and scientists explain this celestial phenomenon.