अभी कुछ दिन पहले की बात है जब पुणे में पति पत्नी के बीच का झगड़ा जान लेने तक जा पहुंच गया. मियां बीवी के बीच छोटी छोटी बात पर झगड़े बढ़े हैं और नौबत रिश्तों को तोड़ने तक पहुंच रही है. घरों में कलेश बढ़ रहा है. लुफ्थांसा की फ्लाइट में मौजूद एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी हुई और फिर बात बिगड़ते बिगड़ते हाथापाई तक पहुंच गई. जब मामला नहीं संभला तो जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
The rising frequency of disputes between couples over trivial issues is becoming a concerning trend. The surge in domestic conflicts is a matter of growing concern within households.