जीएनटी स्पेशल में आज बात हिंद के वायुवीरों के उस शौर्य की जिसकी चमक आज रणबांकुरों की धरती राजस्थान में दिखाई दी. जयपुर एयरशो के दौरान वायुसेना के जांबाजों ने अपने जानदार और शानदार करतबों से सबका दिल जीत लिया. जयपुर के जलमहल पर भारतीय वायुसेना सूर्य किरण एयर शो का आयोजन कर रही है. ये एयर शो 17 तारीख तक चलेगा.
The Indian Air Force's Surya Kiran Aerobatic Team performed a breathtaking air show above Jal Mahal in Jaipur. Watch this show to know more about the story.