scorecardresearch

जिम्बाब्वे के लिए पहले सूर्यकुमार यादव बने आफत, फिर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ढाया कहर, झूम उठे फैंस

जिम्बाब्वे पर जीत के साथ ही टीम इंडिया के प्रशंसकों का जोश हाई है. हर तरफ जश्न का माहौल है. ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंडिया तक टीम इंडिया के फैंस बेहद खुश हैं. अब सबकी निगाहें सेमीफाइनल पर टिकी हैं. जिसमें इंग्लैंड पर भारत की जीत की मंगलकामनाएं की जा रही हैं.

In the T20 World Cup cricket, India established the kingship in its group of Super-12. After defeating Zimbabwe, Team India is now eyeing a win in the semi-finals. They will face England in the semi-finals.