scorecardresearch

स्वदेशी फाइटर जेट Tejas में Brahmos-NG मिसाइल फिट करने की तैयारी, जानिए क्या है प्लान

डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत का सपना तेजी से साकार होता जा रहा है. देश में ही ऐसे डेडली वेपन तैयार हो रहे हैं जो मिनटों में दुश्मनों के नापाक मंसूबों को खाक में मिला देंगे. खबर है कि भारत के स्वदेशी फाइटर जेट तेजस में ब्रह्मोस के नेक्सट जेनरेशन वर्जन यानी ब्रह्मोस NG फिट करने की तैयारी चल रही है. उम्मीद है कि साल 2024 के आखिर तक ब्रह्मोस NG की टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी.

Preparations are underway to fit the next generation version of BrahMos i.e. BrahMos NG in India's indigenous fighter jet Tejas.