scorecardresearch

Aaj Tak Dharma Sansad: धर्म संसद में लखबीर सिंह लक्खा के भजन पर खो गए दर्शक, सुनिए आप भी

सावन का महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है, जिसे महादेव का प्रिय मास माना जाता है. ऐसे में उज्जैन में आजतक धर्म संसद का आयोजन किया गया. इस आयोजन में लखबीर सिंह लक्खा ने बैक टू बैक भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.