जीएनटी स्पेशल में आज बात करेंगे उस सौगात की जो जल्द ही शिवभक्तों को मिलने जा रही है. उत्तराखंड में बेहद जल्द हेलीकॉप्टर के ज़रिए कैलाश दर्शन हो सकेंगे. सनातन धर्म में कैलाश पर्वत को बेहद दिव्य स्थान माना गया है. माना जाता है कि कैलाश पर महादेव अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. हर शिवभक्त कैलाश मानसरोवर यात्रा करना चाहता है लेकिन ये यात्रा बेहद मुश्किल है. लेकिन अब इस नई शुरुआत के साथ कैलाश दर्शन की यात्रा आसान होने वाली है.