भारतीय वायुसेना ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर अपना 93वां स्थापना दिवस भव्य समारोह के साथ मनाया। इस खास मौके पर वायुवीरों ने फाइटर जेट्स और कॉम्बैट हेलीकॉप्टर्स के साथ आसमान में अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एयर वॉरियर्स को सम्मानित किया। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ अडमिरल दिनेश त्रिपाठी और सीडीएस जनरल अनिल चौहान भी मौजूद रहे.