scorecardresearch

त्योहारों की रौनक से देश हुआ गुलज़ार, Gujarat में शहर-शहर गरबा की तैयारियां तो Delhi में रामलीला के आयोजन की भव्य तैयारी... देखिए रिपोर्ट

जीएनटी स्पेशल में आज बात द ग्रेट इंडिया फेस्टिवल की। जिसकी शुरुआत अब से पांच दिन बाद होने वाली है। 22 सितंबर को नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही देश में फेस्टिवस सीज़न का भी एक तरह से आगाज़ हो जाएगा। जो नवरात्र, दशहरा, दिवाली और फिर छठ तक यूं ही जारी रहने वाला है। ऐसे में देश में त्योहारों की तैयारी चल रही है।