scorecardresearch

जिस गुरु ने जीवित की कुंभ स्नान की परंपरा,दिखाया Char Dham का रास्ता,मजबूत की सनातन की नींव,कहानी आदिगुरु शंकराचार्य की

आज आदि शंकराचार्य जयंती है और इसी अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। आदिगुरु शंकराचार्य ने आठवीं सदी में सनातन धर्म को पुनर्स्थापित किया, चार मठों और द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की और यहीं केदारनाथ में ब्रह्मलीन हुए थे। एक वक्ता ने कहा, "जो हमारा सनातन धर्म है, इसको बचाने में आप लोग सहयोग करेंगे।"