scorecardresearch

Magh Mela 2026: प्रयागराज में कल से शुरू होगा माघ मेला, जानिए कब-कब है महास्नान और कब है अमृत पर्व का योग

प्रयागराज में 3 जनवरी से विश्व प्रसिद्ध माघ मेले का आगाज़ हो रहा है, जो 15 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस बार मेले में 75 वर्षों के बाद सूर्यदेव का विशेष संयोग बन रहा है, जहाँ मौनी अमावस्या और मेले का समापन रविवार को होगा। 'जी एन टी स्पेशल' में एंकर साहिल देव ने बताया कि इस बार 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.