गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम में श्वेता झा ने करवाचौथ के महत्व और इस वर्ष बन रहे दुर्लभ संयोगों पर प्रकाश डाला। इस बार करवाचौथ पर 9 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि चतुर्थी तिथि में चाँद नहीं दिखेगा, बल्कि पंचमी तिथि पर चंद्रोदय होगा। इसके साथ ही 200 साल बाद शिववास योग का निर्माण हो रहा है। सिद्ध योग भी इस करवाचौथ को खास बना रहा है। जानकारों के मुताबिक, शुभ संयोगों में की गई पूजा और व्रत से वैवाहिक जीवन के सभी संकट दूर होंगे और मनोकामनाएं पूरी होंगी.