scorecardresearch

Snowfall की वजह से देखते ही बन रही पहाड़ों की रौनक, कई जगहों पर माइनस में पहुंचा तापमान... देखिए Himachal, Uttarakhand और Jammu Kashmir से आई ये तस्वीरें

जीएनटी स्पेशल में आज बात मौसम के विंटर फेस्टिवल की करेंगे. दिसंबर का दूसरा हफ़्ता कड़ाके की ठंड का दौर लेकर आया है. कश्मीर हो, हिमाचल या फिर उत्तराखंड, जहां एक तरफ देश के पहाड़ बर्फ की सफ़ेद चादर से ढंक गए हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में भी तेज़ ठंड ने दस्तक दे ही है. आपकी स्क्रीन पर पहाड़ों के बर्फीले जादू की ये तस्वीरें हैं. बर्फबारी की वजह से पहाड़ों की रौनक देखते ही बन रही है.