scorecardresearch

Madhya Pradesh के ओरछा शहर पर आज भी चलती है श्री राम की सत्ता, देखिए क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं

आज हम आपको लेकर चलेंगे मध्य प्रदेश के ओरछा शहर जहां आज भी चलती है श्री राम की सत्ता. प्रभु श्री राम का एक ऐसा धाम जहां रघुवर भगवान भी है और राजा भी. जहां श्री राम मंदिर में नहीं बल्कि ओरछा के राजमहल में सिंहासन पर विराजते हैं. इस मंदिर का सबसे बड़ा अजूबा तो ये हैं कि यहां आज भी मध्यप्रदेश पुलिस के जवान उन्हें दिन में चार बार सशस्त्र सलामी यानि गार्ड ऑफ ऑनर देते हैं.

Today we will take you to Orchha city of Madhya Pradesh where the power of Shri Ram still prevails. A place of Lord Shri Ram where Raghuvar is both God and king. Where Shri Ram sits on the throne not in the temple but in the royal palace of Orchha.