scorecardresearch

Rankshetra: तेजी से बदल रहा युद्ध का तरीका, बॉर्डर पर सेना की जगह रोबोट होंगे तैनात!

आने वाले समय में सैनिकों की जगह रोबोट युद्ध लड़ सकते हैं. कई देशों में रोबोट से जुड़े शोध हो रहे हैं और इन पर निवेश किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई सेना ने मानवरहित रोबोट 'ग्राउंड अनक्रूड सिस्टम (GUS)' का परीक्षण शुरू किया है. ब्रिटिश आर्मी रोबोटिक सिस्टम पर 600 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. देखिए पूरी खबर.