scorecardresearch

दुनिया देख रही भारत की ड्रोन शक्ति, Operation Sindoor के दौरान ध्वस्त किए थे दुश्मन के ठिकाने, देखिए फ़्यूचर वॉर के अदृश्य सिपाही पर खास रिपोर्ट

भारत की ड्रोन शक्ति लगातार बढ़ रही है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य के युद्ध ड्रोन से लड़े जाएंगे। भारतीय सेना अपनी ड्रोन क्षमताओं को मजबूत कर रही है। मई के महीने में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेड इन इंडिया ड्रोन्स ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। एमपीवी कामिकाज़े ड्रोन ने दुश्मन के ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि हॉक ड्रोन ने बिना सीमा लांघे दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखी। हॉक ड्रोन अपनी स्वदेशी तकनीक के कारण हैक नहीं किया जा सकता.