scorecardresearch

दुनिया का पहला सेल्फ-चार्जिंग Robot, खुद से बदल लेता है अपनी बैटरी, देखिए ये कैसे बदल रहा लोगों की जिंदगी

जीएनटी स्पेशल में आज बात होगी उन सुपर मशीन्स की करेंगे जो इंसानों की दुनिया में कई दशकों पहले दबे पांव दाखिल हुए थे। लेकिन आज ये इसी दुनिया में इंसानों पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. ह्यूमनॉएड शब्द ग्रीक भाषा के शब्द एंड्रोस और ओइड से आया है। यहां एंड्रोस का अर्थ है पुरुष या मानव. तो वहीं ओइड का अर्थ है जैसा यानि मानव जैसा. तो वहीं रोबोट शब्द चेक लेखक कारेल कैपेक के 1920 के नाटक "रोसुम के यूनिवर्सल रोबोट" में गढ़ा गया था . आज एक सदी बाद इंसानों जैसे दिखने वाले ह्यूमनॉयड रोबोट्स. इंसानों की दुनिया पर छा गए हैं.