बिहार में बहुत जल्द भक्तों को देवादिदेव महादेव के महारूप के दर्शन होंगे। बिहार के पूर्वी चंपारण में महादेव का 33 फीट ऊंचा और 210 टन वजनी शिवलिंग स्थापित होने वाला है। 17 जनवरी को एक बेहद भव्य समारोह में इस विशाल शिवलिंग को बिहार में बन रहे विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाएगा.