scorecardresearch

Zojila Tunnel से बदलेगी लद्दाख की किस्मत, LAC तक पहुंच होगी आसान, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष बुलेटिन में संवाददाता अशरफ वानी ने जोजिला टनल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि 'जोजिला टनल के रूप में सभी मौसमों में कनेक्टिविटी के लिए एशिया की सबसे लंबी ऑल वेदर सुरंग' का निर्माण 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है, जिससे लद्दाख का संपर्क साल भर देश से बना रहेगा. वर्तमान में जोजिला दर्रा सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण बंद हो जाता है, जिससे द्रास और कारगिल का संपर्क कट जाता है.