भारत में त्योहारों का मौसम दस्तक दे चुका है. आज से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही देश भर के देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा लेकिन नवरात्र के अवसर पर सबसे ज़्यादा उत्साह दिखा मां जगदंबा के शक्तिपीठ कहलाने वाले प्रमुख मंदिरों में. जीएनटी स्पेशल में आज हम आपको देवी के इन्हीं शक्तिपीठों की महिमा और इनसे जुड़ी कहानियां सुनाने जा रहे हैं.
On the occasion of Varatra, the most enthusiasm was shown in the major temples of Mother Jagdamba called Shaktipeeth. Today in GNT Special we are going to tell you the glory and stories related to these Shaktipeeths of Goddess.