scorecardresearch

Independence Day 2025: स्वंत्रता दिवस को लेकर लाल किले से बॉर्डर तक सुरक्षा के हैं कड़े इंतज़ाम, देखिए देशभर में किस तरह की है तैयारियां और जश्न-ए-आज़ादी की खास तस्वीरें

जीएनटी स्पेशल में आज बात आज़ादी के महोत्सव की और बात उन तीन रंगों की जो भारत के चेहरे, भारत की आत्मा, भारत की पहचान के रंग हैं। आज देश की राजधानी से लेकर देश के आखिरी कोनों तक ये तीन रंग बिखरे हैं। अब से दो दिन बाद हिंदुस्तान की आज़ादी के 78 साल पूरे हो जाएंगे। उनासीवें स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर-शहर आज़ादी का अमृत बिखरा है.