आज संयोगों का सोमवार (Somwar) है. सावन (Sawan) महीने का आज अंतिम सोमवार है. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पावन त्योहार है और साथ में सुपर मून का दीदार भी होगा. सावन मास और इसमें सोमवार का क्या विशेष महत्व है. इसके बारे में भी हम अपने गेस्ट से जानेंगे. रक्षाबंधन को लेकर भी उनसे चर्चा करेंगे. सुपर ब्लू मून (Super Blue Moon) की तो हम चर्चा करते आ ही रहे हैं. आगे बढ़ने से पहले ये रिपोर्ट देख लेते हैं.